• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

यूएन में जलवायु परिवर्तन पर बोले पीएम मोदी, कहा-पर्यावरण की रक्षा के लिए उठा रहे कदम

न्यूयॉर्क। टेक्सास के ह्यूस्टन में ऐतिहासिक कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को संबोधित किया। यूएन में जलवायु परिवर्तन पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बातचीत का समय खत्म हो चुका है, अब दुनिया को काम करना होगा। साथ ही उन्होंने वैश्विक जलवायु कार्यवाही प्रयासों में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका तथा योगदान को रेखांकित किया।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम एक नई सोच के साथ आए हैं और अब बात करने का समय नहीं है बल्कि कार्रवाई करने का समय है। उन्होंने कहा, 'भारत व्यवहारिक सोच के साथ यहां आया है, भारत ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने की दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।'

पीएम मोदी ने कहा, 'हम परिवहन क्षेत्र में ई मोबिलिटी को प्रोत्साहन दे रहे हैं। हम पेट्रोल और डीजल में बड़ी मात्रा में बॉयो फ्यूल की बढ़ोत्तरी कर रहे हैं। हमने 150 मिलियन परिवारों को क्लीन कुकिंग गैस दिए हैं। हमने, रेन हार्विंटिंग, जल संरक्षण के लिए मिशन जल जीवन शुरू किया है और अगले कुछ वर्षों में इस पर लगभग 50 बिलियन डॉलर खर्च करने की हमारी योजना है। 80 देश हमारे सौलर गठबंधन की योजना के साथ जुड़ चुके हैं।'

सिंगल यूज प्लास्टिक बैन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इस साल भारत के स्वतंत्रा दिवस पर हमने सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए जन आंदोलन का आह्वान किया है। मैं आशा करता हूं कि इससे वैश्विक स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता और बढ़ेगी। मुझे आपको बताते हुए प्रसन्नता है कि कल हम भारत द्वारा लगाए गए सौलर पैनल का उद्घाटन करेंगे। बात करने का समय अब बीत चुका है। विश्व को अब एक्शन की जरूरत है।'

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-We Need A Global Peoples Movement To Bring About Behavioural Change : PM Modi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: a global peoples movement to bring about behavioural change, howdy modi, article 370, narendra modi, india news, india news in hindi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved