अम्बाला।
कैंट रेलवे स्टेशन पर के प्लेटफार्म पर आईआरसीटीसी की ओर से 12 वाटर
वेंडिंग मशीन लगाना की योजना के बाद केवल 6 मशीने ही लग पाई। जबकि इनमें से
भी 2 मशीने बंद पड़ी हुई हैं। इस कारण यात्रियों को बोतल बंद महंगा पानी
खरीदना पड़ रहा है।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
इसका सबसे बड़ा कारण रेल यात्रियों को इन मशीनों की
जानकारी न होना भी बताया जा रहा है। वहीँ कैंट रेलवे स्टेशन पर
रेेलयात्रियों को आरओ का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए आईआरसीटीसी
द्वारा जोर-शोर से वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई थीं जिससे यात्री जेब खर्च
के हिसाब से पीने का स्वच्छ व कम दाम पर पानी खरीद कर पी सकें। पूरी मशीने न
लगने से यात्रियों को यह सुविधा देने वाला सपना हकीकत में तब्दील होता
दिखाई नहीं दे रहा है। अगस्त माह में स्टेशन पर 6 वाटर वेंडिंग मशीनों को
लगाया गया था।
पंजाब से आये यात्रियों ने इसे रेल विभाग का अच्छा कदम
बताते जहाँ है कि पहले रेलवे स्टेशन पर स्थित खानपान स्टाल पर 15 से 20
रुपये में पानी की बोतल बेचीं जाती है जिससे रेल यात्रियों की जेब काटती
थी। अब इन मशीनों पर मात्र 3, 5 रूपये में आरओ का पानी उपलब्ध हो जाता है।
वाटर वेंडिंग मशीनों पर काम करने वाले वेंडर्स का कहना है कि रेल विभाग का
यह अच्छा कदम है। इससे एक तो रेल यात्रियों को स्वच्छ पानी पीने को मिलेगा
वहीँ स्टाल पर बिकने वाली महंगी बोतल की जगह सस्ती दर पर पानी मिलेगा।मण्डल
रेल प्रबंधक अम्बाला के मुताबिक प्लेटफार्म 1 से लेकर प्लेटफार्म 7 तक
दो-दो वाटर वेंडिंग मशीनोंं को लगाया गया है। लेकिन कुछ दिनों बाद ही इनमें
से दो मशीनों को बंद कर दिया गया और इसका कारण यह बताया गया कि यात्री
मशीन से पानी नहीं खरीद रहे। इसमें सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि जो
मशीनें प्लेटफार्म पर लगी हुई हैं, उस बारे यात्रियों को जानकारी देने के
लिए न तो कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है और न ही कोई और उपाय अपनाया गया है।
इसमें कार्यरत कर्मचारी भी सारा दिन मोबाइल में खेलने में मस्त रहते हैं।
इस कारण यात्री इस सुविधा का फायदा उठाने से वंचित हो रहे हैं।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope