लखनऊ/देहरादून। उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले की आलापुर और उत्तराखंड
के कर्णप्रयाग सीट पर आज मतदान हो रहा है। इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों
के निधन की वजह से चुनाव टल गया था। इनके नतीजे बाकी नतीजों के साथ ही 11
मार्च को आएंगे। [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
यूपी में सिर्फ एक सीट है जिसके लिए वोटिंग आज हो
रही है। आलापुर सीट पर 27 फरवरी को पांचवें चरण में मतदान होना था। लेकिन,
चुनावों के दौरान प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया की मौत हो गई और चुनाव टालना
पड़ा। एसपी ने उनकी पत्नी संगीता कनौजिया को टिकट दे दिया। आलापुर सीट पर
इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। बीजेपी ने यहां अनीता कमल को टिकट दिया है।
जबकि बीएसपी ने त्रिभवन दत्त को मैदान में उतारा है।
ऐसा ही
हाल उत्तराखंड के चमोली जिले की कर्णप्रयाग सीट का है। यहां 15 फरवरी को
मतदान होना था, लेकिन मतदान से ठीक पहले 12 फरवरी को बीएसपी प्रत्याशी
कुलदीप कनवासी का सडक़ हादसे में निधन हो गया। लिहाजा यहां भी चुनाव की पूरी
प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई। बीएसपी ने यहां कुलदीप कनवासी की पत्नी ज्योति
कनवासी को मैदान में उतार दिया है।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope