धौलपुर। चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों में उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर
दिया है। राजस्थान में धौलपुर विधानसभा का उपचुनाव होना है। धौलपुर में 9 अप्रैल को उप चुनाव के लिए मतदान होगा।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
चुनाव आयोग
के कार्यक्रम
के मुताबिक 14 मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी और 21 मार्च तक
नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 22 मार्च को होगी तथा 24
मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उप चुनाव में 9 अप्रैल को मतदान होगा तथा
मतगणना 13 अप्रैल को होगी।
गौरतलब है कि धौलपुर से बसपा विधायक बीएल
कुशवाह को नरेश हत्याकांड में जिला और सेशन कोर्ट द्वारा 8 दिसम्बर 16 में
आजीवन कारावास की सजा होने के बाद में कुशवाह की विधानसभा सदस्यता रद्द की
जा चुकी है। इससे धौलपुर विधानसभा की रिक्त हुयी सीट पर यह उप चुनाव होगा।
उप चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी शुचि त्यागी ने पत्रकार वार्ता कर
चुनाव प्रक्रिया में सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि पेड न्यूज सम्बन्धी
माननीय सर्वोच्च न्यायालय,चुनाव आयोग और प्रेस काउन्सिल ऑफ इन्डिया के
दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के
प्रतिनिधियों की बैठक लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता
समझाई। बैठक में एडीएम नरेन्द्र सिंह चौहान, एसडीएम मनीष फौजदार,भाजपा
जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह त्यागी,बीएसपी के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल
माथुर,कांग्रेस के जिला महामंत्री विशन सिंह चौधरी मौजूद रहे।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope