नंगल। एजेंटों के कहे अनुसार काम व अन्य सुविधाएं न मिलने के खिलाफ युवकों द्वारा जॉर्डन में निजी कंपनी के खिलाफ की गई हड़ताल का विडियो वायरल हुआ है। इस वीडियों में जॉर्डन की कंपनी ड्रेक एंड स्किल के बाहर काफी लोग हड़ताल करके खड़े दिखाई दे रहे है।
विडियो में जो इंसान बोल रहा है, उसका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। इसमें विडियो बनाने वाला इंसान कह रहा है कि हम सभी हड़ताल पर हैं, क्योंकि हमें दो महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है। न ही ओवर टाइम मिल रहा है। वह इंसान कह रहा है कि एजेंट हमें झूठ बोल कर यहां भेजते हैं। एजेट हमसे 70-80 हजार रुपए लेते हैं। वह चंडीगढ़ के एक एजेंट का व नंगल के एजेंट का नाम ले रहा है। वह इन एजेंटों द्वारा जॉर्डन भेजने पर धोखा करने की बात कह रहा है। विडियो में बोलने वाला अन्य लोगों को नसीहत दे रहा है कि वे जॉर्डन की इस कंपनी में न आएं। न ही एजेंटों की बाताें में फंसें।
नंगल के सोनी ट्रैवल के मालिक व प्रसिद्घ व्यापारी प्रदीप सोनी ने कहा के विडियो में सोनी नाम लिया गया है। एजेंट प्रदीप सोनी का कहना है की विडियो बनाने वाला न अपना नाम ले रहा है और ना अपना चेहरा दिखा रहा है। एजेंट अपना पक्ष रखते हुए कह रहा है की विडियो वायरल होने के बाद उन्होंने कंपनी से बात कर मामला सुनलझ लिया है।
एजेंट ने माना कि उनकी ओर से पांच लोगों को जॉर्डन भेजा गया था और उसको मामले की जानकारी है। वही सोनी ने हड़ताल का कारण बताते हुए कहा कि सब कुछ किए वादे अनुसार मिल रहा है। कई बार डालर का भाव कम हो जाता है। जिसके चलते भारत के अनुसार वेतन कम बनता है।
पंजाब से गए 200 युवक
पंजाब से 200 के करीब और युवक इस कंपनी में गए है। जो दूसरे एजंटो ने भेजे हैं। जिसमे पांच नंगल के हैं। नंगल के अन्य एजंटों ने इस कंपनी में कितने लोग भेजे, फिलहाल इसकी जानकारी नही मिल पाई है। अगर इस मामले की जांच होती है तो काफी कुछ सामने आ सकता है। गौरतलब हो के नंगल में 100 से ज्यादा ट्रैवल एजेंट काम कर रहे हैं। जिनमें कुछ ही मान्यता प्राप्त हैं। अधिकतर एजेंटो के पास भारत सरकार से प्रमाणित लाइसेंस नहीं है। गैर प्रमाणित एजेंट शहर समेत आस पास के गांव के भोलेभाले बेरोजगारों को लूट का शिकार बना रहे है।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope