बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के पतवन गांव में
चार दिन पूर्व मोटरसाइकिल से घायल हुए किसान की मौत के बाद प्राथमिकी न दर्ज करने
से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर कर बबेरू थाने का बुधवार को घेराव किया। काफी
देर बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पीड़ित परिवार को शव का अंतिम संस्कार करने के
लिए राजी कर पाई।
घटना के बारे में किसान की पत्नी फूलकली यादव ने बताया, "घर
की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर उसका पति अशोक कुमार (38) पतवन गांव में एक निजी
टेलीफोन टावर में नौकरी कर रहा था। चार फरवरी को वह पूर्व प्रधान की तेज रफ्तार
मोटरसाईकिल की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार की शाम कानपुर की
अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।" [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
उसने बताया कि शव लेकर जब परिवारजन थाने गए तो पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला
दर्ज कराने का दबाव डाला, जिससे परिजन नाराज होकर थाने के दरवाजे शव रखकर थाने का
घेराव किया।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope