नई दिल्ली। देश की बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के दो शीर्ष अधिकारियों के बीच की लड़ाई के सार्वजनिक होने से केंद्र सरकार कई तरह के सवाल पहले ही खडे हो चुकी है। वहीं अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की तरफ से नई मुसीबत आ रही है। रिजर्व बैंक और सरकार के बीच तकरार ज्यादा बढ़ गई है। ऐसी खबरें हैं कि रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल इस्तीफा दे सकते हैं। इस बीच सरकार ने इस मुद्दे पर बयान जारी किया है। सरकार ने बयान जारी कर कहा कि रिजर्व बैंक स्वायत्तता रिजर्व बैंक के एक्ट के तहत जरूरी है। सरकार ने रिजर्व बैंक की स्वायत्तता का हमेशा सम्मान किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरकार और रिजर्व बैंक दोनों ही जनता के हित के लिए हैं। सरकार ने बयान जारी कर कहा कि रिजर्व बैंक स्वायत्तता रिजर्व बैंक के एक्ट के तहत जरूरी है। कई मुद्दों पर सरकार और रिजर्व बैंक में चर्चा होती है। सरकार ने रिजर्व बैंक की स्वायत्तता का हमेशा सम्मान किया है। सरकार और रिजर्व बैंक दोनों ही जनता के हित के लिए हैं। सरकार और रिजर्व बैंक के बीच कई मुद्दों पर समय-समय पर चर्चा होती रहती है। ऐसा ही दूसरे रेगुलेटर्स के साथ भी होता है। सरकार ने कभी इन मुद्दों को जनता के बीच जगजाहिर नहीं किया है। सिर्फ अंतिम फैसले को ही जनता को बताया जाता है। सरकार इस चर्चा के जरिए अपने मुद्दों पर अपना एसेसमेंट और सुझाव देती है। आगे भी सरकार ऐसा करती रहेगी।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope