इससे पहले गुरूवार सुबह मुख्यमंत्री योगी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली का
निरीक्षण करने पहुंचे। योगी के अचानक कोतवाली पहुंचने के बाद अफसरों और
अन्य पुलिसकर्मियों में हडकंप मच गया। योगी के साथ डीजीपी जाविद अहमद,
एसएसपी मंजिल सैनी और कई बडे अफसर मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने थाने के हालात का जायजा लिया और पुलिसवालों को जरूरी
निर्देश दिए। मुख्यमंत्री महिला थाने का मुआयना करने भी पहुंचे। सूत्रों के
मुताबिक योगी के इस औचक दौरे के बारे में कई बडे अधिकारियों को भी पता
नहीं था। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस तरह के कदम उठाकर अफसरों को
हमेशा मुस्तैद रहने का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं।
खास खबर Exclusive: विकास का पैसा भी खर्च नहीं कर पाए पूर्व विधायक
मुख्यमंत्री ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा,उत्तर प्रदेश में बहुत
कुछ बदलने वाला है और यह तो केवल पहला निरीक्षण है अंतिम नहीं। लेकिन साथ
ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी हाल में पुलिस का मनोबल नहीं गिरने दिया
जाएगा। उप्र के अंदर कानून का राज हो। इसके लिए वह व्यवस्थाओं का जायजा
लेने आए हैं। योगी ने कहा कि यूपी में जनहित में कोई भी कदम उठाने में
हिचकेंगे नहीं। कानून-व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सभी जरूरी कदम जल्द
से जल्द उठाए जाएंगे।
(आईएएनएस)
एमपी में बीजेपी की दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्री, 4 सांसद, राजस्थान में अर्जुनराम, गजेंद्र सिंह, राज्यवर्द्धन, दीया व दुष्यंत को मिल सकता विधानसभा का टिकट
नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना भाजपा की वैचारिक जीत है : पीएम मोदी
नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सारे दरवाजे बंद : सुशील मोदी
Daily Horoscope