लखनऊ। यूपी का राज संभालने के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी लगातार एक्शन
में हैं। मुख्यमंत्री ने मांस के अवैध कारोबार, बूचडखानों और गो-तस्करी पर
लगाम कसने के साथ ही उप्र के स्कूल-कॉलेजों के बाहर लडकियों से छेडखानी
करने वालों से निपटने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड बनाया है। इसी क्रम में
गुरूवार को मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि स्कूल परिसर में मोबाइल के बेजा
इस्तेमाल पर लगाम सुनिश्चित की जाए। योगी सरकार के
बनने के बाद प्रदेश के विभिन्न शहरों में अभी तक 100 से अधिक पुलिसकर्मी
सस्पेंड किए जा चुके हैं। सस्पेंड किए गए ज्यादातर पुलिसकर्मी गाजियाबाद,
मेरठ, नोएडा और लखनऊ के हैं। पुलिस अधिकारियों ने सस्पेंड किए गए
पुलिसकर्मियों को दागी बताया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के जन संपर्क अधिकारी
राहुल श्रीवास्तव ने कहा, प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद अभी तक सौ से
अधिक पुलिसकर्मी सस्पेंड किए जा चुके हैं। दागी पुलिसकर्मियों को निलंबित
करने का फैसला डीजीपी जावीद अहमद के आदेश के बाद लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने स्कूल-कॉलेजों में शिक्षा का माहौल बेहतर करने को लेकर कई
अहम निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि शिक्षक कैजुअल कपडे
पहनकर स्कूल न आएं और अपने लिबास का खास ख्याल करें। स्कूल परिसर में
मोबाइल के बेजा इस्तेमाल पर लगाम सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा, परिसर के बाहर शरारती तत्वों से निपटने के लिए पुलिस को गश्त
बढाने और जरूरी कदम उठाने के लिए भी कहा गया है। स्कूल-परिसरों में गुटखा
और पान के दाग न नजर आएं, इसके लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाने का आदेश
दिया गया है। वहीं, परीक्षा में नकल रोकने के लिए उपमुख्यमंत्री दिनेश
शर्मा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के डीएम से बात करेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया, फाइलों
के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए फाइल इंडेक्स बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, सायरनों और हूटर्स के इस्तेमाल को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। राज्य
सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि सायरन और हूटर्स की वजह
से ध्वनि प्रदूषण होता है और जनता को भी परेशानी होती है। इसलिए मंत्रियों
से निवेदन किया गया है कि वे सायरन और हूटर का इस्तेमाल करने से परहेज
करें।
विभाग बंटने के बाद पहले दिन यूपी सरकार के मंत्री भी सक्रिय दिखे।
पर्यावरण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने अपने विधानभवन स्थित कमरे में बैठने से
पहले वहां खुद झाड़ू लगा कर साफ-सफाई की। मंत्री को ऐसा करते देख कर वहां
से गुजरने वाले एक बारगी तो ठिठक गए।
हजरतगंज कोतवाली का निरीक्षण...
विश्वविद्यालय कैंपस को लेकर एलजी-सीएम में विवाद, दोनों ने किया उद्घाटन एक साथ
मुस्लिम समुदाय का संरक्षक होने का दावा करने वाले गांधी परिवार को देना चाहिए आंकड़ों का जवाब : स्मृति ईरानी
धर्मांतरण मामला : हिंदू संगठन भी आए विरोध में, धर्मांतरण कराने वालों के लिए फांसी की मांग
Daily Horoscope