नई दिल्ली। ग्रामीण आबादी को बड़ी राहत देते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकारण (यूआईडीएआई) ने आईटी और इलेक्ट्रोनिक्स मंत्रालय के अधीन कॉमन सर्विस सेंटर, एक एसपीवी (स्पेशल परपस व्हेकिल) को उन 20,000 केंद्रों को आधार अपडेशन सुविधा शुरू करने की अनुमति दे दी है, जो कि बैकिग संवादाताओं (बीसी) के रूप में ऑपरेट होते हैं। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "आधार अपडेशन को आसान बनाने के लिए, यूआईडीएआई ने सीएससी की अनुमति दे दी है। अब करीब ऐसे 20000 सीएससी सेवा देने के लिए सक्षम होंगे।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रसाद ने कहा, "मैं चाहूंगा कि सीएससी के ग्रामीण स्तर के उद्यमी यूआईडीएआई के निर्देश के अनुसार आधार का काम शुरू करें। इस सुविधा से बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग आधार सेवाओं का लाभ अपने निवास स्थान के करीब ले सकेंगे।"
वहीं सीएससी के सीईओ दिनेश त्यागी ने सभी बैंकिंग संवाददाताओं को तकनीकी और अन्य अपग्रेडेशन कार्य को समाप्त करने के लिए कहा है, जिसके लिए यूआईडीएआई को कहा गया है, ताकि आधार अपडेटेशन कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सके। (आईएएनएस)
झारखंड चुनाव के लिए तीन नवंबर को अमित शाह रांची में जारी करेंगे भाजपा का ‘संकल्प पत्र’
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दो आतंकवादी मारे गए
तमिलनाडु के 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी, भारी बारिश का अनुमान
Daily Horoscope