आगरा। ताजनगरी में शनिवार की सुबह दो धमाके हुए। पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। एक धमाका आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास कूड़े के ढेर में हुआ। दूसरा धमाका प्लम्बर के घर में हुआ है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है। मामले की छानबीन शुरू हो चुकी है।
शक जताया जा रहा है कि प्लम्बर के घर बम बनाए गए। पूरा क्षेत्र को कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है। फोरेंसिक एक्सपर्ट मुआयना के लिए पहुंच गए हैं। इनेंसिटी डिवाइस कंट्रोल बम माना जा रहा है।
हालांकि, ये विस्फोट अधिक तीव्रता वाले नहीं थे।
इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
ये दोनों धमाके आगरा के व्यस्त कैंट रेलवे स्टेशन के पास हुए। पहला धमाका स्टेशन के पास कूड़ेदान के एक डिब्बे में हुआ। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी अपने दैनिक काम में लगे हुए थे। दूसरा बम धमाका एक घर में हुआ।
इस कूड़े को साफ करने वाले ट्रैक्टर ट्रोली के चालक ने पुलिस को दिए एक बयान में कहा कि उसकी गाड़ी के टायरों के पास एक बड़ा धमाका हुआ, जिसके बाद धुआं उठने लगा।
पुलिस चालक से अधिक जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उस घर को भी घेर लिया है, जिसमें दूसरा बम धमाका हुआ।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हाल ही में ताज महल पर हमला करने की धमकी दी थी, जिसके तहत विश्व के सात अजूबों में शामिल इस ऐतिहासिक इमारत के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम और भी पुख्ता कर दिए गए हैं।
गुजरात : पीएम मोदी ने गांधीनगर में किया दुनिया के पहले नैनो यूरिया लिक्विड प्लांट का उद्घाटन
बंगाल सरकार राज्यपाल के लिए निजी विश्वविद्यालयों के दरवाजे बंद करने पर कर रही विचार
एनसीबी ने ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, 500 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 9 को गिरफ्तार
Daily Horoscope