• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तूतीकोरिन में फिर भडक़ी हिंसा-1 की मौत, दो बसों को लगाई आग

Tuticorin Turmoil 3 more shot in protests in TN, one dead - India News in Hindi

चेन्नई। तूतीकोरिन में एक बार फिर से हिंसा भडक़ गई है। वहीं हिंसा पर काबू करने के लिए पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में एक व्यक्ति के मारे जाने और तीन अन्य के घायल होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की दो बसों को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद पुलिस को फायरिंग को फायरिंग करनी पड़ी। ये लोग वेदांता की स्टरलाइट कॉपर प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की फायरिंग से नाराज बताए जा रहे हैं, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है।

उधर रजनीकांत ने एक वीडियो मैसेज ट्वीट कर पीडि़त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। इस बीच सरकार ने इस मामले की जांच के लिए रिटायर्ड जज अरुण जगदीशन को नियुक्त किया है। उधर गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में रिपोर्ट तलब किया है। वहीं मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने स्टरलाइट प्लांट के नए कॉपर स्मेल्टर (तांबा गलाने वाली यूनिट) के निर्माण पर रोक लगा दी है।

बता दे कि, मंगलवार को कॉपर प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्रदर्शनकारी प्लांट से निकलने वाले प्रदूषण से स्वास्थ्य और पर्यावरण पर होने वाले प्रतिकूल प्रभाव का हवाला देकर लंबे समय से कारखाने को बंद करने की मांग कर रहे थे। वेदांता लिमिटेड की कंपनी ने हाल ही में प्लांट के विस्तार की घोषणा की थी जिसके बाद से लोगों का प्रदर्शन तेज हो गया था। वहीं, कंपनी का कहना है कि उसने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। इस घटना के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। डीएमके नेता ने इसे ‘निर्दोष लोगों की सामूहिक हत्या’ बताया है। जबकि मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना। कमल हासन ने प्लांट को बंद करने की मांग की है।

अन्ना नगर में फिर भडक़ी हिंसा, 1 की मौत, 3 घायल...

तूतीकोरिन में प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल के बाहर एक बस में आग लगा दी। अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मंगलवार की गोलीबारी को लेकर तमिलनाडु के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है।

माकपा नेताओं का प्रदर्शन...

माकपा ने तूतीकोरिन में 11 लोगों के मारे जाने के खिलाफ बाद कोयम्बटूर में विरोध-प्रदर्शन किया है। माकपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैनर-पोस्टर लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।

कमल हासन भी कूदे...

मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन ने अस्पताल जाकर घायलों का जायजा लिया और उनका हालचाल पूछा। अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने कहा कि गोलीबारी का आदेश किसने दिया इसे जानना जरूरी है। केवल मुआवजे की घोषणा से बात नहीं बनेगी। डीएमके 25 मई को सभी दलों के बंद का आह्वान किया है। मंगलवार को हुई पुलिस की गोलीबारी में 11 लोगों की जान चली गई।

इस बीच, मद्रास हाई कोर्ट के मदुराई बेंच ने कॉपर प्लांट के विस्तारीकरण पर रोक लगा दी है।
पट्टालि मक्कल काची के नेता अंबुमणि रामदास ने कहा कि तूतीकोरिन में जो कुछ हुआ वह पुलिस की ओर से की गई निर्मम हत्या है।

ऐसे पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। साथ ही एसपी, कलेक्टर, डीजीपी और मुख्य सचिव को निलंबित किया जाना चाहिए। इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री पलनीस्वामी को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tuticorin Turmoil 3 more shot in protests in TN, one dead
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tuticorin turmoil, shot in protests, tn, one dead, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved