सीतापुर। उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात
रक्सौल से दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस, मालगाडी से टकरा गई।
इस हादसे में पांच यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा
सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद सत्याग्रह एक्सप्रेस डेढ
घंटे तक आउटर पर खडी रही। उत्तर रेलवे के डीआरएम प्रमोद कुमार ने जांच के
आदेश के साथ ही पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
शुक्रवार देर रात लगभग डेढ़ बजे रक्सौल से दिल्ली जा रही सत्याग्रह
एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15273 अप सीतापुर स्टेशन के पास मालगाडी के गार्ड
वैगन से टकरा गया। इस हादसे में पांच यात्री बिहार के पश्चिम चंपारण निवासी
इरशाद मिर्जा, बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र केसरिपुर निवासी विजय
तिवारी, बलरामपुर के लालियया निवासी तेजराम मौर्या, सीतापुर के सदरपुर के
भलवई निवासी अमरेश कुमार और खैराबाद के उनसिया वासी हरिनाम गंभीर रूप से
घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया
गया है।
बताते हैं कि मालगाडी स्टेशन के आउटर पर ट्रैक के फॉलिंग मार्क पर खडी थी।
ट्रैक क्लियर हुए बगैर ही स्टेशन मास्टर ने एक्सप्रेस ट्रेन को ग्रीन
सिग्नल दे दिया जिससे यह हादसा हो गया। उधर, रक्सौल से दिल्ली जाने वाली
ट्रेन डेढ घंटे तक सीतापुर स्टेशन के आउटर के करीब खडी रही। ट्रैक की
मरम्मत कर दोनों ट्रेनों का रवाना किया गया।
(आईएएनएस/आईपीएन)
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope