• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तिब्बत को चीन से आजादी नहीं, अर्थपूर्ण स्वायत्तता चाहिए: दलाई लामा

Tibet doesn,t want freedom but meaningfull autonomy, says Dalai Lama - India News in Hindi

बोमडिला। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने खुद को प्राचीन भारतीय विचारों और मूल्यों का प्रचार करने वाला दूत बताते हुए चीन से तिब्बत को अर्थपूर्ण स्वायत्तता देने की मांग की है। दलाई लामा ने भारत द्वारा इस्तेमाल किए जाने के चीनी आरोप को सिरे से खारिज कर दिया और कहा, ‘मैंने भारत के अहिंसा, करुणा और धार्मिक सहिष्णुता के दर्शन के बारे में सबको बताया है।’ दलाई लामा ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम तिब्बत की आजादी की मांग नहीं कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि चीन तिब्बत को अर्थपूर्ण स्वायत्तता दे। हम चीन के साथ बने रहना चाहते हैं।’ बता दें कि चीन दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा से आग बबूला है और इसके चलते भारत के साथ अपना सख्त एतराज दर्ज कराया है।
इससे पहले भी चीन पिछले एक महीने में दलाई लामा की यात्रा पर भारत को कई बार चेतावनी दे चुका है। इधर भारत ने भी चीन को दलाई लामा की इस धार्मिक यात्रा को राजनीतिक रंग नहीं देने की ताकीद की है। भारत में शरण लिए हुए दलाई लामा चीन की आंखों की किरकिरी बना हुई है और वह अरुणाचल में उनकी यात्रा को दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को ‘गंभीर नुकसान’ पहुंचाने वाली करार दे रहा है।

बता दें कि दलाई लामा मंगलवार से 9 दिवसीय अरुणाचल दौरे पर हैं। दलाई लामा ने कहा, ‘तिब्बत आर्थिक रूप से पिछड़ा है लेकिन धार्मिक रूप से काफी विकसित है। हम चीन के साथ रहकर इसे आर्थिक रूप से भी मजबूत करना चाहते हैं। यह दोनों पक्षों के लिए बेहतर होगा।’ चीन के दलाई लामा को राक्षस कहने पर उन्होंने कहा, ‘नो प्रॉब्लम, अगर वे मुझे राक्षस समझते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है।’ उन्होंने कहा कि चीन में भी ऐसे कई लोग हैं जो भारत को प्यार करते हैं। कुछ संकुचित विचार वाले राजनेता ही भारत को अलग नजरिए से देखते हैं।

दलाई लामा ने कहा, ‘चीन में तिब्बती बौद्धों की सबसे ज्यादा आबादी है। कई चीनी बुद्धिजीवी हमारे रुख का समर्थन करते हैं।’ तिब्बत में पर्यावरण की दुर्दशा पर चिंतित दलाई लामा ने चीन से आग्रह किया कि वह ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरे से बचने के लिए तिब्बत की इकॉलजी पर ध्यान दे। दलाई लामा को 1989 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tibet doesn,t want freedom but meaningfull autonomy, says Dalai Lama
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tibet, meaningfull autonomy, dalai lama, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved