नई दिल्ली। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद दावा की
फंडिंग पर रोक लगाने के बाद अब पाकिस्तान ने इन्हें आर्थिंक मदद देने वालों
को 10 साल की सजा देने का ऐलान किया है। अमेरिका की तरफ से आर्थिक मदद
रोके दिए जाने के बाद पाकिस्तान ने हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा समेत
72 संगठनों को प्रतिबंधित समूहों की सूची में डाल दिया है। पाकिस्तान सरकार
ने इन संगठन समूहों को आर्थिक मदद देने वालों को 10 साल की सजा देने का भी
ऐलान किया है। पाकिस्तान की यह चेतावनी देश भर के सभी प्रमुख स्थानीय
अखबारों में विज्ञापन के रूप में प्रकाशित हुई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस विज्ञापन में 72
समूहों की सूची है, जिनमें जमात-उद-दावा, फलाह-ए-इंसाइनियत फाउंडेशन और सईद
का लश्कर-ए-तबिया और मसूद अजहर का जैश-ए-मोहम्मद शामिल हैं। विज्ञापन में
कहा गया है कि 1997 के आतंकवाद विरोधी कानून और 1948 के संयुक्त राष्ट्र
सुरक्षा परिषद अधिनियम के तहत उन समूहों को धन प्रदान करना अपराध है, जिन
पर प्रतिबंध लगा हो या वो पहरेदार की सूची में हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope