हनुमानगढ़। जंक्शन की ढिल्लों कॉलोनी में एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के सूने पड़े घर में शुक्रवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। मकान मालिक के परिवार सहित सूरत में होने के कारण चोरी हुए सामान के बारे में कोई पुख्ता जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी। परिजनों के रविवार सुबह हनुमानगढ़ पहुंचने की संभावना है। इसके बाद ही चोरी हुए सामान के बारे में जानकारी मिल सकेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी नंदलाल मिश्रा पुत्र रामदत्त मिश्रा जंक्शन की ढिल्लों कॉलोनी में रहते हैं। उनका बेटा सूरत में नौकरी करता है। 14 मार्च को नंदलाल मिश्रा अपने परिवार सहित बेटे से मिलने सूरत चले गए। पीछे से मकान पर ताला लगा था। शनिवार सुबह जब पड़ोसियों ने मकान को देखा तो मुख्य गेट व अंदर कमरों के ताले टूटे हुए थें। कमरों में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था तथा अलमारियों व संदूक के ताले भी टूटे हुए थे। सूचना मिलने पर आस-पास के लोग जमा हो गए तथा जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआयना किया तथा नंदलाल मिश्रा से मोबाइल पर संपर्क कर चोरी की सूचना दी। नंदलाल मिश्रा ने घर में दस-बारह हजार रुपए की नकदी के अलावा सोने की अंगूठी व चेन रखे होने की बात कही। फिलहाल इस संबंध में शनिवार को थाने में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ था। पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही है।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope