नई दिल्ली । लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उदयपुर में हुई हत्या की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। बिरला ने उदयपुर में हुई हत्या पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि यह समय शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का है। बिरला ने सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए प्रशासन से सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है। उदयपुर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर कहा, उदयपुर में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। यह समय शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का है। प्रशासन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे तथा सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
--आईएएनएस
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा : स्वतंत्र, खुले और नियम-आधारित इंडो-पैसिफिक के लिए खड़ा है भारत
नीतीश कुमार पहुंचे विकास भवन, मंत्री सहित कई अधिकारी मिले गायब, सीएम ने जताई नाराजगी
चंद्रबाबू नायडू की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित
Daily Horoscope