• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बदमाशों की गैंग ने शराब की फैक्ट्री में घुस किया हमला

The gang of gangsters entered the factory of liquor, attacked two critically injured - Kapurthala News in Hindi

कपूरथला। राष्ट्रीय राज मार्ग पर पड़ते हमीरा में स्थित शराब की फैक्ट्ररी में घुस कर 23 आरोपियो ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए फैक्टरी में काम कर रहे 2 वर्करो पर तेजधार हथियारो से हमला कर उन्हे गंभीर घायल कर दिया। वही जब भाग रहे आरोपियो का लोगो ने पीछा किया तो आरोपियो ने भागने की कोशिश में राष्ट्रीय राज मार्ग के नजदीक हवा में 3-4 फायर कर दिए हांलाकि इस दौरान पुलिस ने भाग रहे 2 आरोपियो को गिरफतार कर लिया।
थाना सुभानपुर की पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में 23 आरोपियो के खिलाफ धारा 307, 323, 324, 336 के तहत मामला दर्ज कर शेष 21 आरोपियो की तलाश में छापामारी तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार करतारपुर ढिलवां राष्ट्रीय राज मार्ग पर गांव हमीरा में शराब की फैक्ट्ररी में मंगलवार की सुबह 2 गाड़ीयो व मोटरसाईकिलो पर सवार होकर आए 23 आरोपी तेजधार हथियारो व पिस्तौल से लैस होकर राष्ट्रीय राज मार्ग के नजदीक खड़ी कर पैदल ही शराब फैक्टरी के अंदर घुए गए जहा उन्होने फैक्टरी में काम कर रहे 2 वर्करो जसपाल सिंह पुत्र गुरदेव सिंह तथा हरजीत सिंह पर लोहे के पंच व राडो से हमला कर दोनो को गंभीर घायल कर दिया। दोनो वर्करो पर हमला होते देख जब फैक्टरी में काम रहे मजदूरो ने पुलिस को सूचना दी तो सभी आरोपियो ने भागने की कोशिश की जिस दौरान जब आसपास के लोगो ने भाग रहे आरोपियो को मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से पकडऩे की कोशिश तो आरोपियो ने पिस्तौल से हवा में 3-4 फायर कर लोगो को डराने की कोशिश की।
जिस दौरान 21 आरोपी गाड़ियो में बैठ कर फरार हो गए लेकिन इस दौरान पुलिस ने पीछा कर 2 आरोपियो जसकरन सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह, लवप्रीत सिंह पुत्र दरबारा सिंह निवासी गांव बलसरा थाना ब्यास को काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियो ने खुलासा किया कि वह फैक्टरी में काम कर रहे जसपाल सिंह व हरजीत सिंह पर हमला करने के लिए आए थे तथा उन्हे कुछ लोगो ने उन पर हमला करने के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान आरोपियो ने अपने साथ आए आरेापियो के नाम गुरप्रताप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, सुखदीप सिंह पुत्र जीत सिंह, लवजीत सिंह पुत्र तारा सिंह ,रानी पुत्र केवल सिंह, सोनू पुत्र बबा, हरविंदर सिंह पुत्र मनजीत सिंह, भगवान, निशान सिंह पुत्र दीदार सिंह, सुखजिंदर सिंह पुत्र नीटा सभी निवासी बलसरा थाना ब्यास तथा गगनदीप निवासी अमृतसर जोकि अपने अन्य साथियो के साथ 2 गाड़ीयो व कई मोटरसाईकिलो में सवार होकर हमले के लिए आए थे के संबंध में कई खुलासे किए।
जांच के दौरान पुलिस ने 16 आरोपियो की जहां पहचान कर ली है। वहीं शेष 7 आरोपियो के संबंध में पहचान की कोशिश जारी है। वहीं जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि जिस पिस्तौल से आरोपियो ने फायर किए थे वह पिस्तौल अवैध था। थाना सुभानपुर की पुलिस ने घायल जसपाल सिंह व हरजीत सिंह के बयानो पर आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी आरोपियो की ठिकानो पर छापामारी का दौर तेज कर दिया है। यदि पुलिस की माने तो इस पूरे मामले में किसी बडे गैंग का हाथ होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता।



[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

[ आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी]

यह भी पढ़े

Web Title-The gang of gangsters entered the factory of liquor, attacked two critically injured
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the gang of gangsters entered the factory of liquor, attacked two critically injured, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kapurthala news, kapurthala news in hindi, real time kapurthala city news, real time news, kapurthala news khas khabar, kapurthala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved