जयपुर। विधानसभा क्षेत्र झोटवाडा में युवा पंजीकरण महोत्सव के अंतर्गत अपंजीकृत मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम जोडऩे के कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर बीएलओ सुरेश कुमार जाट अध्यापक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बबेरवालों की ढाणी जोबनेर को निलम्बित किया गया है।
झोटवाडा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने बताया कि युवा पंजीकरण महोत्सव के अंतर्गत अपंजीकृत मतदाताओं के घर-घर जाकर 18-19 आयु वर्ग के मतदाता सूची में नाम जोडऩे के कार्य में कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने एवं उदासीनता बरतने के कारण उनको निलंबित किया गया है।
चार सुपरवाइजर व ग्यारह बीएलओ को नोटिस
जयपुर। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने युवा महोत्सव कार्यक्रम की समीक्षा में लापरवाही करने वाले चार सुपरवाइजर व 11 बीएलओ को नोटिस जारी किए हैं। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी प्रथम आशीष कुमार व एईआरओ अंजू वर्मा ने युवा मतदाता महोत्सव कार्यक्रम की समीक्षा में लापरवाही बरतने पर इन सुपरवाइजर व बीएलओ को नोटिस दिए हैं।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope