नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में जनता की नब्ज टटोलने के लिए सर्वे किया है। सर्वे में जब जनता से पूछा गया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी में से किसे प्रधानमंत्री के रूप में चुनना चाहती है तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 53 प्रतिशत की रेटिंग के साथ देश में सबसे ज्यादा भरोसेमंद राजनेता बनकर उभरे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरे सबसे ज्यादा भरोसेमंद राजनेता हैं लेकिन मोदी की तुलना में काफी पीछे हैं। इस सर्वे के मुताबिक, पिछली बार के सर्वों की तुलना में प्रधानमंत्री पद के तौर पर राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है। लेकिन वह अब भी पीएम मोदी से काफी पीछे हैं।
सर्वे में मोदी के 53 प्रतिशत की तुलना में राहुल को 26.9 की रेटिंग मिली है। लेकिन, फर्स्टपोस्ट-आईपीएसओएस नेशनल ट्रस्ट सर्वेक्षण के अनुसार, दक्षिण के राज्यों आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में राहुल सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं।
इस सर्वेक्षण में 291 शहरी वार्डो और 690 गांवों के 34,470 लोगों ने भाग लिया। सर्वेक्षण शनिवार को जारी किया जा सकता है।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
राजस्थान : 36 साल पुराने 'सती' महिमामंडन मामले में आठ अभियुक्त बरी
Daily Horoscope