चंडीगढ। पंजाब विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार को लेकर शिरोमणी अकाली दल पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने विवादित बयान दिया है। सुखबीर सिंह बादल ने एक सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने ने मतदाताओं की तुलना ऐसे व्यक्ति से की जिसे ज्यादा खिला दिया हो और उल्टी हो गई हो।
दरअसल सुखबीर सिंह बादल बल्लुआना में बीजेपी अकाली पार्टी के कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित कर रहे थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बादल ने कहा कि यह ऐसा है जैसे कोई बहुत ज्यादा खाना खाने पर अंत में उल्टी कर देता है, हमने असल में लोगों को खूब खाने को दिया। साथ ही बादल ने कहा कि जब पांच सालों के लिए सूखा पडेगा, तब हमारी कीमत पता चलेगी। बादल ने कहा कि तभी सही और गलत के बीच का फर्क भी सामने आएगा।
बागमती एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
विजयादशमी पर्व की प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
फाइनल और प्री-फाइलन ईयर के छात्र अब पहले से कहीं ज्यादा रोजगार के काबिल : केंद्र
Daily Horoscope