जैसलमेर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन पोकरण, पंचायत समिति सांकड़ा, ग्राम पंचायत लवां, राआउमावि, उप-स्वास्थ्य केंद्र, कृषि विभाग, राजकीय आयुर्वेदिक विभाग, आंगनवाड़ी केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में लंवा गांव में जन चेतना रैली का आयोजन किया गया। रैली को पोकरण उपखंड अधिकारी मुलसिंह राजावत एवं सरपंच गुड्डी पालीवाल, प्राचार्य श्यामसुंदर बोहरा, समाजसेवी चिरंजीलाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर इकाई प्रमुख केआर सोनी, उप सरपंच सीताराम भोजक, ग्रामसचिव दीपसिंह भाटी, व्याख्याता उदाराम, वरिष्ठ शिक्षक मेहराजसिंह, शारीरिक शिक्षक भाटीलाल, आईदान पालीवाल, कृषि विभाग के हंसराज थालोड़ सहित कई लोग मौजूद रहे।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope