जयपुर/सिरोही। गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि महिलाओं में जागरूकता लाने, महिलाओं को एक मंच पर लाकर संगठित रूप में अनुभवों का आदान-प्रदान करने, आर्थिक जैंडर, मुख्य धारा से जुडक़र विकास करने, पहचान बनाने, सामाजिक, राजनीतिक सशक्तीकरण की सोच व विचार धारा पर विचार-विमर्श तथा अपने अनुभवों को बाटने के लिए महिला सम्मेलन एक सशक्त जरिया है। [ शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
देवासी शनिवार को आबूरोड कृषि उपज मंडी सांतपुर (आबूरोड) में आयोजित एम पावर परियोजना के तहत महिला समूह मेला में उपस्थित महिलाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से महिलाओं को एक मंच पर लाकर संगठित रूप में अनुभवों का आदान-प्रदान करने के अवसर प्राप्त होते होते हैं। उन्होंने वहां उपस्थित महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं महिलाओं से प्रश्नों के माध्यम से उत्तर खोजे।
इस मौके पर जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री महिला हैं और महिलाओं को कैसे आगे लाया जाए, इसके लिए उन्होंने कई योजनाएं क्रियान्वित की है, जिनका लाभ जागरूक रहकर उठाना चाहिए। परियोजना प्रबंधक अरविन्द गोदारा ने बताया कि महिला मेले में शराब छोडऩे, पंचायत को जोडऩे एवं ग्राम सभाओं में भागीदारी निभाने व अन्य कई शिक्षाप्रद नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश दवे भी मौजूद थे।
शोपियां में सैन्य कैंप के पास दिखी संदिग्ध गतिविधि, सुरक्षा बलों ने की फायरिंग
पाक ने रचा आतंकवादियों पर कार्रवाई करने का ढोंग, जमात-उद-दावा पर बैन
भारत सरकार का एक और झटका, पाक जाने वाला पानी रोका, जानें
Daily Horoscope