• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शेयर बाजार में तेजी जारी, पहली बार 24,000 के पार बंद हुआ निफ्टी

Stock market continues to rise, Nifty closes above 24,000 for the first time - India News in Hindi

मुंबई । भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का कारोबारी सत्र काफी शानदार रहा। बाजार के मुख्य सूचकांकों ने नया ऑल टाइम हाई बनाया। सेंसेक्स 568 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 79,243 और निफ्टी 175 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 24,044 पर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स ने 79,396 और निफ्टी ने 24,087 अंक का नया ऑल टाइम हाई बनाया। निफ्टी ने गुरुवार को पहली बार 24,000 का आंकड़ा पार किया। 2021 के बाद निफ्टी में अब तक की यह सबसे तेज 1,000 अंक की रैली है। 23,000 से 24,000 होने में एनएसई के बेंचमार्क को केवल 23 सत्रों का समय लगा है। 2021 में 16,000 से 17,000 में निफ्टी को 19 सत्रों का समय लगा था। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में कारोबार सुस्त रहा। निफ्टी स्मॉलकैप 123 अंक या 0.67 प्रतिशत गिरकर 18,165 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 178 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 55,424 पर है।
सेक्टर के हिसाब से देखें तो आईटी, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटी इंडेक्स हरे निशान में हैं। पीएसयू बैंक, फार्मा और मीडिया दबाव के साथ बंद हुए हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टीसीएस और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स हैं। एलएंडटी, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स हैं।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार रूपक दे का कहना है कि निफ्टी पिछले तीन दिनों से लगातार नया ऑल-टाइम हाई बना रहा है, यह दिखाता है कि कमजोर ग्लोबल बाजार के मुकाबले हमारे बाजार मजबूत हैं। जब तक यह 23,800 नहीं तोड़ता है, तब तक ट्रेंड मजबूत है। ट्रेंड के मुताबिक यह 24,200 तक जा सकता है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Stock market continues to rise, Nifty closes above 24,000 for the first time
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: stock market, nifty, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved