बारां। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में हुई। मिनी सचिवालय के सभाकक्ष में हुई बैठक में जिला कलेक्टर ने जिले में चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को आमजन के स्वास्थ्य को लेकर पूर्ण तत्परता व मानवीय दृष्टिकोण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
जिला कलेक्टर ने 2 अप्रैल से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान के दूसरे चरण की पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए। साथ ही 24 मार्च को आयोजित विश्व क्षय रोग दिवस पर संगोष्ठियों व रैलियों का आयोजन कर जनजागृति लाने को कहा। बैठक में उन्होंने प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर निजी चिकित्सकों की भी निशुल्क सेवाएं लेने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। साथ ही मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए स्लाइड्स लेने तथा पूर्ण सतर्क रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में भामाशाह कार्ड अनिवार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए अधिकाधिक लोगों के यह कार्ड बनवा कर पात्र लोगों को योजना से जोड़ा जाए। जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष 7 अप्रैल से शुरू होगा।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope