लखनऊ| उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित राज्य के अन्य इलाकों में अगले एक सप्ताह के भीतर तापमान में तेज वृद्धि दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से होने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ऐसा होगा। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, हिमालय के ऊपरी इलाकों में रुक-रुकर हो रही बर्फबारी थम जाएगी। इसके बाद, राजधानी में अगले सप्ताह तक पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि हिमालय रेंज में लगातार होने वाली बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में पारा गिर गया था। इसी का नतीजा था कि कई सालों के बाद होली में दिन में तापमान काफी कम रहा। लेकिन, अब हालात में बदलाव की पूरी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आंशिक तौर पर रविवार से यह असर नजर आ सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।
लखनऊ के अतिरिक्त वाराणसी का न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री, कानपुर का 18 डिग्री, गोरखपुर का 16.4 डिग्री, इलाहाबाद का 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आईएएनएस
हरियाणा विधानसभा चुनाव: 90 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, कहां कितना मतदान हुआ, यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
इंडिगो के बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें
Daily Horoscope