मुंबई। सिनेमा जगत में भी कैंसर जैसी बीमारी सेलिब्रिटीज को अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है। पहले जहां बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने खुद को कैंसर होने की बात का खुलासा किया है। बीते वक्त की मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने खुद को कैंसर होने की बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है। सोनाली ने बताया है कि उन्हें हाई-ग्रेड कैंसर हुआ है और इसके इलाज के लिए वह इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
4 जुलाई को सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर साफ किया कि कैसे वह इस बीमारी से जूझ रही हैं और इस दौरान उनके दोस्त और परिजन उनका पूरी तरह साथ दे रहे हैं। इस खतरनाक बीमारी के बाद भी सोनाली बेंद्रे ने अपने परिवार और दोस्तों का इस दौरान सपोर्ट करने के लिए पूरा शुक्रिया अदा किया है।
सोनाली ने अपने पत्र में लिखा कि वह इस बीमारी का मजबूती से सामना करेंगी। इसके साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स को पता चलने के बाद से सभी उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ के जज के तौर पर नजर आने वाली थीं। लेकिन उन्हें हाल ही में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने रिप्लेस किया है।
सोनाली को 90 की दशक में आई ‘सरफरोश’, ‘दिलजले’ और ‘डुप्लीकेट’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। उन्होंने फिल्मकार गोल्डी बहल से शादी की है। दोनों का 13 वर्षीय एक बेटा है।
महाराष्ट्र के कुर्ला में बस हादसे में तीन की मौत, 17 घायल
कांग्रेस सोरोस जैसे विदेशियों के साथ अपना संबंध स्पष्ट करे - अनुराग ठाकुर
राइजिंग राजस्थान 2024 - सांस्कृतिक संध्या में सोनू निगम ने बिखेरा सुरों का जादू
Daily Horoscope