• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एक ही गांव में प्रेम विवाह करने वालों का सामाजिक बहिष्कार

Social  boycotted will be in the same village love marriage - Gurdaspur News in Hindi

गुरदासपुर। अपने ही गांव में लव मैरिज करवाने वालों के लड़के-लड़कियों और उनके परिवार वालों के खिलाफ पंचायत ने फतवा जारी कर दिया है। एेसा करने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही श्री अकाल तख्त के जत्थेदार साहिब को आवेदन भी किया है कि वह सभी गुरद्वारों के ग्रंथियों का हुक्म जारी करें कि एक ही गांव में शादी कराने वालों के लड़के-लड़़कियों की शादी न करवाई जाए।
दकोहा गांव जहां के लोग गांव के ही लड़के लड़कियों का आपस में लव मैरिज करवाने से नाराजगी झलक रही है। गांव वालों के अनुसार उनके गांव में अभी तक करीब 10 लड़के-लड़कियां अपने ही पढ़ोस में रहने वालों के साथ घर से भाग कर शादी करवा चुके हैं। जिस कारण गांव वासी इन घटनाओं से दुखी हैं। वहीँ कुछ दिन पहले गांव के ही एक लड़के -लड़की ने घर से भाग कर शादी की और वहीँ लड़की के पिता सरवन सिंह ने बताया कि 21 फरवरी को उसकी बेटी प्रबजोत कौर ने अभी बाहरवी के पेपर देने थे। गांव के ही रहने वाले युवक जतिंदर सिंह ने प्रभजोत को अपने जाल में फंसा लिया और एक साजिश के तहत घर से भगा ले गया। सरवन सिंह ने बताया कि 20 फरवरी को परिवार वालों ने एक साथ रात को खाना खाया और फिर पता नहीं चला कब सभी सो गए। सुबह उठे तो नशे से सिर फटा जा रहा था लेकिन प्रभजोत घर में नहीं थी, काफी जग देखा नहीं मिली, जिसके बाद उसके स्कूल देखने मोटर साइकिल पर बेटे के साथ गया, तो वह भी नशे के कारण गिर गया। पता चलते ही हम कुछ लोगों के साथ जतिंदर के घर गए तो उसके घर पर कोई नहीं था। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। और इसके साथ ही इसी गांव की ही रहने वाली परमजीत कौर ने बताया कि उसकी बेटी प्रीत कौर अपनी बहन के गांव जाने के लिए घर से गई, लेकिन वहां नहीं पहुंची, पता चला कि पढोसियों का लड़का संदीप उसे कहीं ले गया। बाद में पता चला कि उन दोनों ने गुरद्वारा में शादी कर ली है। उसके बाद से न तो लड़की ही गांव में आई और न ही लड़के समेत उसके परिवार वाले वापिस आए। वहीँ ऐसे प्रेम विवाह के लगातार मामले सामने आने पर गांव की पंचायत ने सर्वसम्मति से लिखित में प्रस्ताव पास किया है कि घर से भाग कर अपने ही गांव के लड़के-लड़कियों से शादी करने वालों और उनकी हिमायत करने वालों को सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा, इसके लिए पंचायत ने लिखित में पंचातनामा भी तैयार कर दिया है। साथ ही की श्री अकाल तख्त के जत्थेदार से अपील है कि घर से भाग कर गुरद्वारा में शादी करवाने वालों की शादी न करवाने के लिए सभी गुरद्वारा के ग्रंथियों को हुक्म जारी कर रोकें। कम से कम एक गांव के बच्चों की आपस में शादी न करवाए। इस तरह से गांव में आपसी मतभेद उभर रहे हैं और किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
वहीं जब यह मामला जिला प्रशासन के ध्यान में आया तो डीसी गुरदासपुर प्रदीप अग्रवाल ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, एसडीएम बटाला प्रथी सिंह ने बताया कि किसी भी पंचायत के पास किसी भी आदमी का सामाजिक बहिष्कार करने का अधिकार नहीं है। उनके पास कोई शिकायत आएगी तो जांच की जाएगी।

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Social boycotted will be in the same village love marriage
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: social boycotted will be in the same village love marriage, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurdaspur news, gurdaspur news in hindi, real time gurdaspur city news, real time news, gurdaspur news khas khabar, gurdaspur news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved