• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चौतरफा बिकवाली के दबाव में 1708 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 524 अंक लुढ़का

Sensex breaks 1708 points, Nifty drops 524 points - India News in Hindi

मुंबई। देश में कोरोना का प्रकोप दोबारा गहराने से बने निराशा के माहौल में दलाल स्ट्रीट पर सोमवार को कोहराम का आलम रहा। चैतरफा बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स बीते सत्र से 1707.94 अंकों यानी 3.44 फीसदी की गिरावट के साथ 47,883.38 पर कारोबार बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 524.05 अंकों यानी 3.53 फीसदी की गिरावट के साथ 14,310.80 पर ठहरा। कोरोनासंक्रमण के मामले बढ़ने और इसकी रोकथाम के लिए किए गए प्रतिबंधात्मक उपायों से आर्थिक गतिविधियों पर पड़ने वाले असर को भापंते हुए निवेशकों में बिकवाली का मूड बना रहा। इससे पहले सोमवार की सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में पूरे देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 1.69 लाख नए केस सामने आए हैं।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 634.67 अंकों की गिरावट के साथ 48,956.65 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 47,693.44 तक फिसला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में सिर्फ एक शेयर में बढ़त रही, जबकि 29 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 190.20 अंकों की कमजोरी के साथ 14,644.65 पर खुला और 14,652.50 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 14,248.70 पर आ गया। निफ्टी के सिर्फ चार शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 46 शेयरों में गिरावट रही।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 1,105.42 अंकों यानी 5.32 फीसदी की गिरावट के साथ 19,656.75 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 1,039.84 अंकों यानी 4.81 फीसदी की गिरावट के साथ 20,557.01 पर ठहरा।

सेंसेक्स के पांच सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक (8.60 फीसदी), बजाज फाइनेंस (7.39 फीसदी), एसबीआईएन (6.87 फीसदी), ओएनजीसी (5.54 फीसदी) और टाइटन (5.24 फीसदी) शामिल रहे जबकि डॉ रेड्डी (4.83 फीसदी) की तेजी रही।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (7.70 फीसदी), औद्योगिक (5.93 फीसदी), धातु (5.65 फीसदी), आधारभूत सामग्री (5.28 फीसदी) और ऑटो (5.15 फीसदी) शामिल रहे।

जानकार बताते हैं कि देश में कोरोना का कहर बढ़ने और उसकी रोकथाम के लिए किए गए उपायों से आर्थिक गतिविधियां चरमराने की आशंकाओं से निवेशकों में नकारात्मक रुझान होने से बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sensex breaks 1708 points, Nifty drops 524 points
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sensex breaks 1708 points, nifty drops 524 points, sensex, nifty, share market, coronavirus, covid 19, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved