फतेहाबाद। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त संघ के तत्वावधान में बुधवार को रोडवेज कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर बस स्टैंड परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अपनी लम्बित मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सरकारी उदासीनता के प्रति नाराजगी जाहिर की। संघ के राज्य प्रधान दलबीर किरमारा ने बताया कि सरकार रोडवेज कर्मियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होने कहा कि कई बार सरकार को मांग पत्र सौंप चुके हैं, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होने कहा कि 1992 से 2002 तक के कर्मचारियों का वेतन 2003 के कर्मचारियों से कम है जिसे दुरूस्त किया जाना चाहिए। साथ ही सातवें वेतन आयोग का लाभ 1 जनवरी से ही इनका ऐरियर का भुगतान किया जाए। परिवहन बेड़े में एक हजार नई बसें शामिल की जाए, रोडवेज वर्कशाप में टेक्निकल कर्मचारियों को स्केल दिया जाए और रोडवेज विभाग में जितने भी कर्मचारी लगे हुए उन्हें पक्का करने की मांग हमने उठाई है। किरमारा ने कहा कि अगर सरकार की ओर से उनकी मांगो को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनो मे चण्डीगढ़ मे मिटिंग बुलाकर आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह को ED ने गिरफ्तार किया
उज्ज्वला लाभार्थियों को अब रसोई गैस पर 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलेगी
ED ने महादेव बुक्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजा
Daily Horoscope