नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ने जनसंख्या नियंत्रण के बारे में एक सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिन्हें दो से ज्यादा बच्चे हैं उनके मत देने के अधिकार को छीन लेना चाहिए। यही नहीं वैसे लोगों के चुनाव लडऩे पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए। इसके साथ ही वैसे लोगों को किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा नहीं देना चाहिए। सरकारी स्कूलों में सरकारी नौकरी के लिए दिए गए आवेदनों को खारिज कर देना चाहिए। फिर चाहे वो शख्स हिन्दू हो या मुसलमान। तभी जनसंख्या नियंत्रित होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रामदेव ने कहा कि ऐसा करने से देश की बढ़ती आबादी अपने आप रुक जाएगी। बता दें, इससे पहले भी बाबा रामदेव इस गंभीर मुद्दे पर बयान दे चुके हैं। इसके साथ ही जिनकी शादी नहीं हुई है ऐसे लोगों का विशेष सम्मान मिलना चाहिए।
बाबा रामदेव ने मौजूदा राजनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, मौजूदा समय में राजनीतिक असिहष्णुताअपने शिखर पर है। पिछले कई दिनों से मैंने जीवन से राजनीति को डिलीट कर रखा है। बाबा रामदेव ने कहा कि मौजूदा समय राजनीति में अब कड़े संघर्ष की है।
उन्होंने अपना विचार साझा करते हुए कहा कि मेरी निजी राय है कि मैं किसी व्यक्ति का समर्थन नहीं कर रहा है और न ही मैं किसी पार्टी का विरोध कर रहा हूं। वहीं नेताओं के बयान रामदेव ने कहा कि मौजूदा समय में लोग गरिमा भूल चुके हैं एक दूसरे पर किसी भी तरह की छींटाकशी कर रहे हैं।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर ममता बनर्जी के नेतृत्व में कोलकाता में विशाल पदयात्रा शुरू, देखें तस्वीरें
सीएम योगी ने नोएडा में नवनिर्मित बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया, देखें तस्वीरें
PM मोदी ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि, कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा
Daily Horoscope