भरतपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को राजस्व, राज्य सरकार की योजनाओं और कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर ने समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले को शौचमुक्त बनाने के लिए सभी विभागों को एकजुट होकर काम करने की अपील की। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों और विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायतवार स्वच्छता समितियों का गठन करें और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेकर क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण निर्माण कर आमजन को शौचालय निर्माण कर खुले में शौच जाने की मानसिकता में परिवर्तन लाने का प्रयास करें। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन व मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रभावी पर्यवेक्षण करने और साप्ताहिक समीक्षा बेैठक आयोजित कर कार्य में गति लाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्लिक योजना के तहत जिले में चयनित 75 विद्यालयों में आरकेसीएल के माध्यम से आगामी सत्र से कम्प्यूटर प्रशिक्षण शुरू कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों द्वारा क्षेत्र की आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के किए गए निरीक्षणों की पालना सुनिश्चित कराने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, स्वस्थ राजस्थान अभियान, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना और राजश्री योजना की भी समीक्षा की।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope