नई दिल्ली। सरकार 500 और 2000 रूपए के बैंक नोटों के सुरक्षा फीचर
में हर 3-4 साल में बदलाव करने की बात रविवार को ही कह चुकी है ताकि जाली
नोटों की समस्या पर लगाम लगाई जा सके। इनदिनों भारतीय रिजर्व बैंक 200 रूपये के नए नोट लाने की तैयारी
शुरू कर चुका है।
मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के अनुसार 200 रुपये के नोट पर सुरक्षा के
खास फीचर होंगे ताकि इसका नकली नोट नहीं बनाया जा सके। सूत्रों के अनुसार
आरबीआई ने 200 रुपये छापने की मंजूरी दे दी है और इन नए नोटों में सुरक्षा
फीचर का भी अधिक ध्यान दिया जाएगा। सरकार ने नोटबंदी के बाद पिछले चार महीने में भारी मात्रा में जाली मुद्रा
पकडे जाने के मद्देनजर यह फैसला किया है।
सूत्रों के अनुसार इस मुद्दे पर
गुरूवार को यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय गृह
सचिव राजीव महर्षि सहित वित्त व गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।
इस कदम का समर्थन करते हुए गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर
विकसित देश अपने मुद्रा नोटों में सुरक्षा फीचर हर 3-4 साल में बदल देते
हैं। भारत के लिए इस नीति का पालन करना अनिवार्य है।
भारतीय नोटों के डिजाइन में बदलाव लंबे समय से लंबित है। वर्ष 2000 में
1000 रूपए का नोट पेश किया गया था तथा उसके बाद नोटबंदी तक उसमें कोई बदलाव
नहीं किया गया। वहीं 1987 में पेश 500 रूपए का नोट पेश किया और उसमें
बदलाव एक दशक पहले किया गया था।
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,केजरीवाल-सिसोदिया ने दिलाई सदस्यता
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
एक्टर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान
Daily Horoscope