जालोर। शहर सहित जिले के कई क्षेत्रों में गुरुवार को दिनभर मौसम गर्म रहा, लेकिन शाम होते ही आसमान में बादल छा गए। शहर में गुरुवार शाम करीब 7 बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे मौसम ठंडा हो गया। इस बारिश से किसानों को खासा नुकसान होने की आशंका है।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
बारिश से सबसे अधिक नुकसान जीरे की फसल को होगा। जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में भी शाम को बूंदाबांदी हुई। इससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें आ गईं। हालांकि पिछले करीब एक पखवाड़े से पड़ रही गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की है। किसानों बताया कि यह बारिश जीरे के लिए नुकसानदेह साबित होगी। वहीं किसानों का कहना कि राज्य सरकार ने अपने बजट में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए कोई घोषणा भी नहीं की और अब वापस बारिश होने से किसान वर्ग कर्ज में डूब जाएगा।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope