नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश के सबसे मशहूर रेलवे स्टेशनों को पब्लिक
प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत इन्हें निजी कंपनियों के हाथों में
सौंपने की योजना बना रही है। इस योजना में इन स्टेशनों को दोबारा विकसित
करने की भी योजना है। नीलामी में उत्तर प्रदेश का कानपुर जंक्शन और
इलाहाबाद जंक्शन शामिल हैं जबकि राजस्थान का उदयपुर सिटी स्टेशन भी शामिल
है। इसके लिए 28 जून को ऑनलाइन नीलामी होगी। स्टेशनों को 45 साल के लिए
निजी कंपनियों को सौंपा जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूत्रों के अनुसार नीलामी में भाग लेने वाली कंपनियों को रेलवे स्टेशन की
वेबसाइट पर जाना होगा। पत्रिका डॉट कॉम के अनुसार नीलामी के लिए कानपुर
जंक्शन की शुरूआती कीमत 200 करोड रूपए जबकि इलाहाबाद जंक्शन के लिए 150
करोड रूपए रखी गई है। ये जानकारी वेबसाइट के हवाले से है। नीलामी के परिणाम
का ऎलान 30 जून को होगा।
इससे पहले खबर आई थी कि केंद्र सरकार देश के कुल 25 बडे रेलवे स्टेशनों को
दोबारा विकसित करना चाहती है। जिनमें बैंगलोर, मुंबई का लोकमान्य तिलक
(टर्मिनल), पुणे, ठाणे, विशाखापत्तनम, हावडा, इलाहाबाद, फरीदाबाद, जम्मू
तवी, बैंगलोर छावनी, भोपाल, मुंबई सेंट्रल, बोरिवली और इंदौर रेलवे स्टेशन
शामिल हैं।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope