नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर पर मंगलवार सुबह हुई सीबीआई की छापेमारी की कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कड़ी निंदा की है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार बदले की भावना के चलते यह कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस नेता ने मध्य प्रदेश में व्यापम मामले का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में ऐसे घोटाले सामने आ रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर भाजपा और मोदी सरकार व्यापम घोटाला मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच की इजाजत क्यों नहीं दे रही है?
मामले में कांग्रेस नेता आरएस सुरजेवाला ने कहा, ‘ना ही हम, ना ही पी चिदंबरम जी इस प्रकार की गीदड़ भबकी से डरने वाले हैं।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने कहा कि एफआईपीबी की हर मंजूरी कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक हुई है। एफआईपीबी में भारत सरकार के पांच सचिव शामिल थे। मंजूरी देने वाले अधिकारियों या मेरे खिलाफ इस मामले में कोई आरोप नहीं है। सरकार सीबीआई और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सरकार मुझे चुप कराना और मेरे लिखने पर रोक लगाना चाहती है, जैसा कि उसने तमाम विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, स्तंभकारों, एनजीओ और नागरिक संगठनों के साथ किया है। इससे मैं बोलना और लिखना बंद नहीं करने वाला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल, मगंलवार सुबह सीबीआई ने चिदंबरम और उनके बेटे के कुल 16 ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई ने चिदंबरम के चेन्नई स्थित निवास और कार्ति चिदंबरम के कराईकुडी के घर में छापा मारा। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी आईएनएक्स मीडिया को दी गई मंजूरी को लेकर है। आईएनएक्स मीडिया के मुखिया पीटर मुखर्जी हैं। पीटर मुखर्जी शीना बोरा मर्डर केस में भी जांच का सामना कर रहे हैं। आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मामले में सोमवार को ही एफआईआर दर्ज की गई थी।
क्या था मामला
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक : सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख जताया...देखिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें
Daily Horoscope