कपूरथला। रंगों की पहचान है फूल, हम सबकी मुस्कान है फूल। फूल जहां प्यार और सुंदरता का प्रतीक है, वहीं कुदरत का एक अनमोल तोहफा भी है। जो हमारी जिंदगी में खुशियों की महक बिखेरते है। ये विचार रविवार को डा. प्रेम कुमार वाइस चांसलर जीएनए यूनिवर्सिटी ने पुष्पा गुजराल साइंस सिटी में आयोजित फ्लावर शो में प्रदेशभर से आए 30 से ज्यादा स्कूलों विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होंने कहा कि फूलों की हमारे जीवन में अलग ही महत्वता है। अलग-अलग मौके के लिए अलग-अलग फूल काम में आते हैं। फूलों के रंग भी मौके अनुसार हमारे जीवन में रग भरते हैं। [ आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
फ्लावर शो के आयोजन में फ्लावर प्रतियोगिता, तरनतारन से आए गुरु गोविंद सिंह गतका स्कूल के 12 युवकों की ओर से गतके के करतब और मैजिक शो के साथ-साथ खाने पीने के स्टाल भी लगाए गए। इस दौरान करवाए ताजे फूलों का मुकाबला बाबा लालवानी पब्लिक स्कूल के रणजीत और अंशिता ने जीता। आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल फगवाड़ा की कोमल दूसरे और दोआबा कालेज जालंधर की राधा रानी और जशमीत तीसरे स्थान पर रही। सूखे फूलों को संवारने के मुकाबले में मनमीत कौर बीएसटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सूजोकालिया प्रथम, बाबा लालवानी स्कूल कपूरथला के अरमान और परपियोस दूसरे स्थान और गुरु अमरदास स्कूल कपूरथला की मनवीर कौर तीसरे स्थान पर रही। पेंटिंग मुकाबले में गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल की पलकप्रीत कौर ने प्रथम, डीआरवीडीएवी सेंटर पब्लिक स्कूल फिल्लौर की ओवान ने दूसरा और एसपीएस बेगोवाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूलों और कॉलेजों के बच्चों की ओर से भंगड़ा, गिद्दा और गतका पेश किया, जो लोगों की आकर्षण का केंद्र रहा।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope