• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा सरकार में नहीं होते जनह‍ित के कार्य : अखिलेश यादव

Public welfare works are not done in BJP government: Akhilesh Yadav - India News in Hindi

देहरादून । समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव किसी कार्यक्रम में शिरकत करने मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आप सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल को कैसे देखते हैं? तो इस पर सपा प्रमुख ने कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कोई भी सरकार अच्छी नहीं लगती।




उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा, “भाजपा की सरकार में सिर्फ नकारात्मकता भरी हुई है। इन लोगों को जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है। जिस समय उत्तराखंड का बिल पास हो रहा था, उस वक्त मैं सदन में था, तभी नेता जी ने स्पष्ट कहा था कि उत्तराखंड को विशेष पैकेज मिलना चाहिए। मुझे याद है कि उस समय जब एनडी तिवारी सीएम बने, तभी थोड़े बहुत कल–कारखाने उत्तराखंड में आए थे। इसके बाद तो सब कुछ खत्म हो गया।”

उन्होंने कहा, “एनडी तिवारी के द्वारा जो शुरुआत की गई थी, उसे रोक दिया गया और जिस लक्ष्य से उत्तराखंड का गठन किया गया था, वो लक्ष्य प्राप्त नहीं हो सका।”

उन्होंने कहा, “मुझे अच्छे से याद है कि मैं बरेली से हल्द्वानी एनडी तिवारी का जन्मदिन मनाने आया था। उस वक्त उत्तर प्रदेश में फोर लेन बन गई थी। लेकिन, उत्तराखंड में फोरलेन नहीं बन पाई। उत्तराखंड में ट्रैफिक जाम की बहुत समस्या है। कल ही एनजीटी ने कहा कि डीएम साहब गंगा का पानी पीकर दिखा दो। देखिए, जिन लोगों ने गंगा के नाम पर प्रचार किया। लेकिन, आज तक इन लोगों ने मां गंगा के लिए कुछ नहीं किया। इतना ही नहीं, आप बनारस में जाकर भी देख लो, वहां पर भी आपको गंगा नदी दूषित ही दिखेंगी। इन लोगों ने मां गंगा का इस्तेमाल सिर्फ अपनी राजनीतिक समृद्धि के लिए किया है।”

उन्होंने उत्तराखंड के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग मेहरबानी करके अग्निवीर जैसी योजनाओं का बहिष्कार करें, क्योंकि यह स्कीम सेना को सम्मान नहीं दिला रही है, बल्कि उसका सम्मान छीन रही है, जिसे हम लोग किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं। समाजवादी पार्टी कभी-भी अग्निवीर जैसी योजना को स्वीकार नहीं कर सकती है। मैं यहां के युवाओं से कहूंगा कि वो इस योजना का विरोध करें। यहां के व्यापारियों को जीएसटी के नाम पर परेशान किया जा रहा है।

इसके अलावा, उन्‍होंने उत्तर प्रदेश व‍िधानसभा उपचुनाव को लेकर दावा किया भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर हारने जा रही है।

--आईएएनएस




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Public welfare works are not done in BJP government: Akhilesh Yadav
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: akhilesh yadav, bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved