जयपुर। खेल मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि समन्वित स्टेडियम निर्माण एवं विकास कार्यक्रम-2015 के तहत उपखंड स्तर पर 8 हेक्टेयर भूमि की उपलब्धता होने पर खेल मैदान बनाए जाने का प्रावधान है।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
खींवसर ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक शुभकरण चौधरी के मूल प्रश्न के जवाब में कहा कि समन्वित स्टेडियम निर्माण एवं विकास कार्यक्रम 2015 के तहत उपखंड स्तर पर 8 हेक्टेयर भूमि की उपलब्धता होने पर खेल मैदान बनाए जाने का प्रावधान है, जिनमें 200 मीटर एथलेटिक ट्रेक, बास्केटबाल, वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी मैदान, कार्यालय भवन, दर्शक दीर्घा, जिम्नेजियम शामिल है। उन्होंने कहा कि उक्त नियत प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध वित्तीय संसाधनों को दृष्टिगत रखते हुए खेल सुविधाओं के निर्माण के लिए विचार किया जाएगा।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope