• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

फतेहगढ़ जिला जेल में कैदियों का हंगामा, पथराव-आगजनी में डीएम सहित 6 घायल

फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ जिला जेल पर कैदियों ने कब्जा कर लिया है। फतेहगढ़ जिला जेल में स्थित अस्पताल में दवा की कमी को लेकर गुस्साए बंदियों ने अब हिंसक रूप ले लिया है। बंदियों ने बंदियों ने जमकर पत्थरबाजी की और जेल अस्पताल को आग के हवाले कर दिया। इस हमले में प्रभारी डीएम एनपी पांडेय, जेल अधीक्षक राजेश वर्मा सहित आधा दर्जन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इतना ही नहीं मौके पर स्थिति संभालने पहुंचे फर्रुखाबाद के एसपी को पर बंदियों ने पत्थर बरसाए। हालांकि, वह बाल-बाल बच गए। फिलहाल, घायलों को लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उधर, भारी संख्या में पुलिस फोर्स स्थिति को काबू करने की कोशिश में जुटी हुई है। डीआईजी (जेल) राजेंद्र प्रताप ने अब मोर्चा संभाल लिया है और बंदियों से बातचीत शुरू कर दी है। इस पूरी घटना के पीछे थाना राजेपुर क्षेत्र का एक बंदी अतुल बताया जा रहा है। अतुल काफी समय से जिला जेल के अस्पताल में कमर दर्द का इलाज करा रहा था। शनिवार को जिला जेल के डॉक्टर नीरज चौहान ने अतुल को डिस्चार्ज किए जाने की रिपोर्ट जेल अधीक्षक को भेज दी थी। रविवार सुबह जब बंदीरक्षक उसे बैरक की ओर ले जाने लगा तो अतुल बंदीरक्षक से भिड़ गया जिसके तुरंत बाद जेल का अलार्म बज गया। इससे पहले कि जेल प्रशासन और बंदीरक्षक कैदियों को नियंत्रण में कर पाते, कैदी बैरकों की छत पर चढ़ गए और वहां से पथराव शुरू कर दिया। बचाव में आए बंदीरक्षक काफी देर तक कैदियों का गुस्सा शांत होने का इंतजार करते रहे लेकिन इसी दौरान कुछ कैदियों ने जेल के कंबल, गद्दों में आग लगा दी। सूचना मिलने पर प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ एनपी पांडेय के अलावा पुलिस अधीक्षक विभिन्न थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Protest turns violent in Farrukhabad jail, prisoners pelt stones at police officers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: uttar pradesh, farrukhabad jail, protest, prisoners, police officers, fire, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved