वॉशिंगटन। शांति एवं अहिंसा के क्षेत्र में गांधी के योगदान को मद्देनजर रखते हुए महात्मा गांधी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने की मांग अमेरिकी संसद में उठाई गई है। भारतीय मूल के चार अमेरिकी सांसद सहित छह अमेरिकी सांसदों ने यह प्रस्ताव पेश किया है। इस संबंध में महात्मा गांधी को मरणोपरांत प्रतिष्ठित ‘कांग्रेसनल गोल्ड मेडल’ से सम्मानित करने के लिए प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पेश किया है। अमेरिकी संसद की ओर से दिया जाने वाला यह सर्वोच्च असैन्य सम्मान है। खास बात यह है कि अमेरिका के इस सम्मान से अब तक बहुत कम संख्या में विदेशियों को नवाजा गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सांसद कैरोलिन मलोनी ने 23 सितंबर को भारतीय मूल के चार अमेरिकी सांसदों (एमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना और प्रमीला जयपाल) की तरफ से सह-प्रायोजित प्रस्ताव संख्या एचआर6916 प्रतिनिधि सभा में पेश किया। भारत एवं भारतीय-अमेरिकियों पर संसदीय कॉकस की मौजूदा सह-अध्यक्ष तुलसी गबार्ड भी इस प्रस्ताव की सह-प्रायोजक हैं। प्रस्ताव वित्तीय सेवाओं पर समिति और सदन की प्रशासन समिति को भेजा गया है, ताकि जरूरी कार्रवाई की जा सके।
अगस्त में न्यूयॉर्क में हुई लोकप्रिय ‘इंडिया डे परेड’ के दौरान मलोनी की ओर से इस प्रस्ताव के बाबत घोषणा की गई थी।
PM मोदी आज करेंगे भारत खिलौना मेला का उद्घाटन
गांवों में परिवार की आय बढ़ाने में स्वयं सहायता समूह की अहम भूमिका : तोमर
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें, सभी 12 राशि के लोगों का भविष्यफल
Daily Horoscope