फरीदकोट। अक्सर विवादों में रही मॉडर्न जेल में इस बार कैदी के आत्महत्या का मामला सामने आया है।
जानकारी अनुसार गांव पंजगराई का रहने वाला सुखमंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह लड़ाई झगड़े के मामले में एक साल की सज़ा काट रहा था। इसका बेटा रिंकू भी इसी मामले में इसके साथ जेल में सजा भुगत रहा था। कल अचानक इसने अपने सर पर बांधने वाले कपडे़ का फंदा बना कर ज़ेल में बनी सीढ़ी की रैलिग के साथ लटक कर जान दे दी।
इस मामले में मृतक की पत्नी जसवीर कौर ने कहा कि कल इनकी ज़मानत भी हो गयी थी पर उससे पहले ही आत् हत्या कर ली।इस वक्त जांच अधिकारी मनिदर सिंह तहसीलदार ने क़ैदी की मौत की पुष्टी की है।
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया,कहा -कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास
NDA के साथ नजदीकी पर नीतीश की दो टूक, कौन क्या बोलता है, इससे कोई मतलब नहीं
मैं राहुल गांधी को हैदराबाद में मेरे खिलाफ लड़ने की चुनौती देता हूं: औवेसी
Daily Horoscope