टर्मिनल के निर्माण का अनुबंध मैसर्स एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्च र लिमिटेड को 280 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर सौंपा गया है। इस टर्मिनल में दो जहाजों के लिए बर्थिग स्पेस, भंडार, हॉपर के साथ कन्वेयर बेल्ट प्रणाली, बैज लोडर्स, सडक़ें, रैंप, पार्किंग क्षेत्र और टर्मिनल भवन शामिल होंगे। साहिबगंज पर एक रोल-ऑन रोल-ऑफ (आरओ-आरओ) टर्मिनल, बिहार स्थित मनिहारी के साथ भी महत्वपूर्ण संपर्क स्थापित करेगा। साहिबगंज में करीब 100 ट्रकों ने पहले ही सुविधा का उपयोग शुरू कर दिया है। आरओ-आरओ सुविधा के माध्यम से गुजरने वाले ट्रकों के सडक़ परिवहन में काफी समय, लागत और ईंधन की बचत होगी।
मल्टी-मोडल टर्मिनल और आरओ-आरओ टर्मिनल के निर्माण से लगभग 600 लोगों के प्रत्यक्ष रोजगार और लगभग 3000 लोगों के अप्रत्यक्ष रोजगार देने में मदद मिलेगी। राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (एनडब्ल्यू-1) उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से गुजरने वाला एक राष्ट्रीय महत्व का जलमार्ग है। इससे गंगा बेसिन में स्थित हल्दिया, हावड़ा, कोलकाता, भागलपुर, पटना, गाजीपुर, वाराणसी, इलाहाबाद और इनके औद्योगिक क्षेत्रों के प्रमुख शहरों को लाभ मिलेगा।
यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...
पैसे लेकर नहीं दिया फ्लैट का कब्जा, वी.एन. बिल्डटेक पर लगी 50 हजार रुपए की पेनल्टी
पीएम मोदी ने की ट्रंप से बात, कहा - 'फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं'
महाराष्ट्र में एमवीए ने किया पांच गारंटी का ऐलान, राहुल बोले - 'चुनाव आयोग पर दबाव डालती है सरकार
Daily Horoscope