नई दिल्ली। अमित शाह ने सोमवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद पार्टी
के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद
का नाम घोषित किया।
रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बिहार के
सीएम नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के सीएम
के चंद्रशेखर राव और तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी से फोन पर बात की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तेलंगाना के सीएम और टीआरएस के नेता केसी राव ने बीजेपी के राष्ट्रपति
उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा भी कर दी है। लेकिन शिव सेना नेता संजय
राउत ने बताया कि अमित शाह ने शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को राष्ट्रपति
उम्मीदवार के बारे में सूचित किया है। राउत ने बताया कि शिव सेना अगले कुछ
दिनों में बीजेपी के उम्मीदवार के समर्थन के बारे में फैसला करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा के बाद ट्वीट
किया, मैं आश्वस्त हूं कि श्री रामनाथ कोविंद एक अप्रतिम राष्ट्रपति बनेंगे
और गरीबों, वंचितों और हाशिये के समाज के मजबूत आवाज बने रहेंगे।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा के
बाद बताया कि बीजेपी के सहयोगी दलों को भी रामनाथ कोविंद के उम्मीदवार बनाए
जाने के बारे में सूचित कर दिया गया है और वो राजग के राष्ट्रपति
उम्मीदवार होंगे ।
राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार की घोषणा से कुछ दिन पहले बीजेपी अमित शाह
ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली और सूचना एवं प्रसारण
मंत्री वेंकैया नायडू की एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी जिसे राष्ट्रपति
चुनाव पर विपक्षी दलों के साथ बातचीत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
राजनाथ और वेंकैया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी
लेकिन बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि बीजेपी
नेताओं ने किसी के नाम का सुझाव वहीं दिया बल्कि वो उन्हीं से राष्ट्रपति
उम्मीदवार के बारे में पूछ रहे थे।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार वेंकैया नायडू ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली
मनोहर जोशी को रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने के बारे
में सूचित कर दिया था।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope