• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

देश के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाई देने वाले नेताओं का लगा तांता

नई दिल्ली। रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के साथ ही बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं, देश के कई शहरों में जश्न मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के गुना में रामनाथ कोविंद के भाई के घर भी जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। रामनाथ के घर के बाहर भी जश्न का माहौल है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह,राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित कई नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

बधाईयों का सिलसिला जारी

-पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 14 वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाई दी। साथ ही मोदी ने मीरा कुमार को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि मीरा कुमार ने जिस तरह की लोकतांत्रिक भावना के साथ राष्ट्रपति चुनाव लड़ा, उस पर हमें गर्व है। उन्हें बधाई।

-अमित शाह: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कोविंद जी को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।

-मीरा कुमार: मैं सम्मानीय कोविंद जी को भारत के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देती हूं। कठिन समय में उन पर संविधान की रक्षा का दायित्व आया है। सोनिया गांधी और देश के नागरिकों को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मेरा उत्साहवर्धन किया। जिस विचारधारा की लड़ाई के लिए मैं इस चुनाव में खड़ी हुई, वो आज 20 जुलाई 2017 के बाद भी जारी रहेगी।

-योगी आदित्यनाथ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविंद जी को राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि राष्ट्रपति बनने के बाद उनका पहला प्रोग्राम उत्तर प्रदेश में ही हो। क्योंकि वो उत्तर प्रदेश से ही हैं।

-राम विलास पासवान: केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि अब वो महामहिम रामनाथ कोविंद हैं। मैंने पहले ही कहा था कि वो आसानी से दो तिहाई बहुमत से जीतेंगे। पीएम ने जो कदम उठाया है उसके लिए बधाई। ये दलित उत्थान की दिशा में बहुत बड़ा कदम है।

- नितिन गडकरी:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ये साफ तौर पर डेमोक्रेसी की जीत है। कोविंद जी को जीत के लिए बधाई।

-नीतीश कुमार:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद को जीत हासिल करने पर फोन करके दी बधाई।

-मुरली मनोहर जोशी:
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि बधाई, उम्मीद है कि वह सफल राष्ट्रपति होंगे और वंचितों, गरीबों के लिए काम करेंगे।

देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविंद

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-President Ramnath Kovind is getting wishes from all leaders after winning election
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: president ramnath kovind, wishes, all leaders, winning election, mira kumar, prime mininster narendra modi, amit shah, yogi adityanath, nda, upa, twitter, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved