• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

हिंसा पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताई चिंता, डेरा समर्थकों से शांति की अपील

नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद भडक़ी हिंसा पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता व्यक्त की है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक के बाद एक किए ट्वीट में कहा, आज हुई हिंसा काफी दुखद है। मैं इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं और सभी से शांति बहाल करने की अपील करता हूं। पीएम ने एक अन्य ट्वीट में कहा, कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मैंने गृह सचिव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ स्थिति की समीक्षा की है। मोदी ने कहा, मैंने स्थिति सामान्य करने के लिए अधिकारियों से रात-दिन काम करने का आग्रह किया है। हर जरूरी सहयोग मुहैया कराया जाएगा। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिंसा की निंदा करते हुए लोगों से शांति की अपील की।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को हरियाणा व पंजाब के मुख्यमंत्रियों मनोहर लाल खट्टर व अमरिंदर सिंह से बात की और गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद बड़े पैमाने पर हो रही हिंसा के मद्देनजर उन्हें सभी तरह की मदद का भरोसा दिया। राजनाथ सिंह किर्गिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में भाग लेने के बाद यहां पहुंचे। उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ बैठकें कर पंजाब व हरियाणा के हालात का जायजा लिया। एक अधिकारी ने कहा, उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की और सभी संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत हुई तो अतिरिक्त सुरक्षा बलों को दोनों राज्यों में भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि राम रहीम को कोर्ट द्वारा रेप का दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला समेत हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में भारी हिंसा फैल गई। हरियाणा में हुई हिंसा में 30 लोग मारे गए हैं और 200 से ज्यादा घायल हुए हैं। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला में घटनास्थल का जायजा भी लिया है। हिंसा की आग हरियाणा और पंजाब से निकलकर राजधानी दिल्ली भी पहुंच गई है। अभियुक्त के कथित समर्थकों ने पूर्वी दिल्ली में रेल के दो डिब्बों तथा कुछ बसों में आग लगा दी। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मधुर वर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि असामाजिक तत्वों ने आनंद विहार टर्मिनल पर यार्ड में खड़ी रीवा एक्सप्रेसस के दो डिब्बों में आग लगा दी तथा पश्चिमी और पूर्वी दिल्ली में कई बसों को आग के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-President, PM Modi condemns violence in Haryana, Punjab following Ram Rahim conviction
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm modi, narendra modi, ram nath kovind, president of india, violence, haryana, dera verdict, gurmeet ram rahim rape case, dera sacha sauda chief, gurmeet ram rahim, cbi court in panchkula\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved