• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

छह राज्यों की पुलिस की कार्रवाई, 9 आईएस संदिग्ध पकड़े

नोएडा/मेरठ/बिजनौर। उत्तर प्रदेश पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने पांच राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए संयुक्त रूप से आईएस के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस ने राज्यों की पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मिलकर गुरुवार सुबह मुंबई, जालंधर, नरकटियागंज (बिहार), बिजनौर और बिजनौर में ऑपरेशन किया।
उप्र के एटीएस प्रमुख असीम अरुण ने बताया कि उप्र की एटीएस टीम ने महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, आंध्र प्रदेश व उप्र में एक संयुक्त अभियान चलाया था। अरुण ने बताया कि तीनों संदिग्धों को मुंबई, जालंधर और बिजनौर से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया, ‘पुलिस छह अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है। सबूतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’ वहीं यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि इन लोगों के किसी भी संगठन से जुड़े होने के सबूत नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा, ये लोग युवाओं को भटकाते हैं और उन्हें भटकाकर इस रास्ते पर चलने के लिए मनाते हैं। यह एक आपराधिक षडय़ंत्र हो सकता है।
इस पूरे मामले पर एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 9 लोगों को पकड़ा है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। सबूतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एटीएस के पास यह सूचना थी कि आतंकवादी घटनाएं करने के लिए एक गिरोह तैयार हो रहा है, जिसके कुछ अति-सक्रिय सदस्य नए सदस्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं। स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस,सीआई सेल आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र एटीएस, पंजाब पुलिस, बिहार पुलिस के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हमारे पास सबूत हैं। सभी लोग खुद से इस तरह के काम से जुड़े थे। कोई भी किसी अन्य ग्रुप के सम्पर्क में नहीं था। इसे संभावित आपराधिक षडय़ंत्र माना जा सकता है। ये लोग युवाओं को भ्रमित कर रहे थे।
बिजनौर के बढ़ापुर मस्जिद से एटीएस और एसटीएफ ने छापे मारकर दो लोगों को पकड़ा है। इनमें कोतवाली देहात के गांव अकबराबाद निवासी मोहम्मद फैजान इमाम है और नगीना के गांव तुकमापुर निवासी मोहम्मद तनवीर मुअज्जम है। बताया जा रहा है गुरुवार तडक़े इन लोगों को पकड़ा गया है। बिजनौर के एएसपी देहात डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस ऑपरेशन में लोकल पुलिस शामिल नहीं है।
कई दिन से सक्रिय थी यूपी एटीएस

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-6 states police in action 9 ISIS terrorist arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: police action of 6 states, 3 terrorists, arrested, isis suspects, up ats, special cell delhi police, ci cell andhra pradesh, maharashtra ats, punjab police, bihar police, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved