नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (Army Chief General Bipin Rawat) ने पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान को जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बताया है। बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान इसपर अवैध कब्जा कर रखा है। जल्द ही वो फिर से जम्मू-कश्मीर (Jamu Kashmir) में शामिल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने कहा, 'जब हम जम्मू और कश्मीर कहते हैं, तो जम्मू और कश्मीर के पूर्ण राज्य में पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान शामिल हैं। इसलिए पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान एक अधिकृत क्षेत्र बन गया है, एक ऐसा क्षेत्र जो हमारे पश्चिमी पड़ोसी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। बिपिन रावत ने कहा, ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ (PoK) पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर
रखा है। आर्मी चीफ ने कहा कि पीओके को पाकिस्तान नियंत्रित नहीं करता,
बल्कि आतंकवादी उसे चला रहे हैं।
आर्मी चीफ ने आगे कहा कि जब हम जम्मू-कश्मीर की बात करते हैं तो उसमें जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य पीओके गिलिगित बाल्टिस्तान भी शामिल है। इसलिए पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान एक अधिकृत क्षेत्र बन गया है। एक ऐसा क्षेत्र जिस पर हमारे पड़ोसी देश का अवैध रूप से कब्जा है।
9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा, एससीओ समिट में भाग लेंगे एस जयशंकर
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
कनाडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बैन करने की उठी मांग
Daily Horoscope