• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

UP सांसदों से बोले PM मोदी,ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूरी रखें

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह-सुबह यूपी के बीजेपी सांसदों से मुलाकात की। यह ब्रेकफास्ट मीटिंग उनके आधिकारिक निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर रखी गई थी। माना जा रहा है कि यूपी में पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत की खुशी में यह बैठक बुलाई गई थी। इसमें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सीनियर नेता मुरली मनोहर जोशी और अन्य कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस दौरान सांसदों को निर्देश देते हुए कहा कि सुशासन ही हमारा मूलमंत्र है। टीवी रिपोट्र्स के मुताबिक, मीटिंग में पीएम ने सांसदों को हिदायत दी कि वे पुलिस को आजाद होकर काम करने दें और उस पर बेवजह दबाव न बनाएं। मोदी ने उनसे कहा कि वे अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से भी दूरी बनाए रखें। इस संबंध में संबंधित मंत्री पर भी कोई दबाव न बनाएं। उन्हें अपना काम करने दें। अफसर अगर गलत काम करेंगे तो उन्हें उसका अंजाम भुगतना होगा। इस मुलाकात में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों को बुलाया गया था। यह बैठक ऐसे वक्तमें बुलाई गई है, जब हाल ही में पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों के सदन की कार्यवाही से गायब रहने को लेकर उनको जमकर फटकर लगाई थी। मोदी ने कहा था कि संसद में मौजूद रहना सदस्यों का बुनियादी कर्तव्य है। साथ ही पीएम ने निर्देश दिए थे कि सदस्य अविलंब अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करें, क्योंकि वह कभी भी किसी को तलब कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, मोदी ने सांसदों से कहा कि वह ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति का पालन सुनिश्चित करें।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Modi met Uttar Pradesh MPs on his official residence and gives strict instructions
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm narendra modi, uttar pradesh mps, breakfast, 7 rcr, narendra modi, uttar pradesh, bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved