• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तेल की बढ़ती कीमतों पर जल्द लगेगी रोक! सरकार ने बनाया ये ‘फ्यूचर’ प्लान

pm modi goverment have A petrol diesel price solution for future might be on the cards - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आम जनता काफी परेशान है, लेकिन इसकी बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगने का नाम नहीं रहा है। मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 14 पैसे महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 78.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.31 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में 86.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.79 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान सरकार अब आम लोगों को राहत देने के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है। सोमवार 28 मई को इस मसले पर फिर से बात हुई। इस बैठक के बाद हुए फैसले से ऐसा माना जा रहा है कि इसे तेल की कीमतों से निजात मिलेगा। दरअसल, पेट्रोल-डीजल की घटती-बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार अब इसका वायदा कारोबार की इजाजत दे चुकी है। केंद्र सरकार तेल कीमतों के ‘लॉन्ग टर्म’ समाधान के लिए कई मौकों पर चर्चा कर चुकी है ताकि वैश्विक कीमतों का ज्यादा असर घरेलू बाजार पर नहीं पड़े। सोमवार को इस मसले पर कुछ बात आगे बढ़ी है और इसे कीमतों पर लगाम लगाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारतीय कमोडिटी एक्सचेंज (आईसीईएक्स) को पेट्रोल और डीजल का वायदा कारोबार (फ्यूचर) लॉन्च करने की अनुमति दे दी है। आईसीईएक्स के एमडी संजीत प्रसाद ने कहा, ‘हमें मंत्रालय से इस बारे में नो ऑब्जेक्शन मिल चुका है।’ हालांकि आईसीईएक्स को फ्यूचर कारोबार लॉन्च करने के लिए सेबी से हरी झंडी लेनी होगी। प्रसाद ने कहा, ‘अगर सेबी फ्यूचर कारोबार के लिए हरी झंडी देती है तो एक्सचेंज एक दिन के अंदर इसे लॉन्च कर देगा।’
क्या है वायदा...

फ्यूचर या वायदा एक फाइनैंशल कॉन्ट्रैक्ट होता है। इसमें खरीदार असेट खरीद सकता है या सेलर पूर्वनिर्धारित फ्यूचर डेट और दाम पर इसे बेच सकता है।

उपभोक्ता को ऐसे होगा फायदा...

पेट्रोल और डीजल का फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च होने पर उपभोक्ता इसे फिक्सड प्राइस पर खरीद सकता है और फ्यूचर डेट में इसकी डिलीवरी ले सकता है। मतलब यह कि अगर उपभोक्ता एक तय कीमत पर पेट्रोल और डीजल खरीदता है और उसकी डिलीवरी एक महीने बाद चाहता है तो उसे उसी कीमत पर डिलीवरी मिलेगी भले डिलीवरी वाले दिन पेट्रोल या डीजल की कीमतें उसकी खरीद रेट से ज्यादा क्यों न हो। इस तरह पेट्रोल-डीजल की फ्यूचर ट्रेडिंग के कारण वैश्विक कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर यहां नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-pm modi goverment have A petrol diesel price solution for future might be on the cards
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm modi goverment, petrol, petrol price, a petrol diesel price solution, future plan, might be on the cards, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved